H1B Visa: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह से 3 सप्ताह पहले 'एच-1बी' वीजा (H-1B visa) को लेकर बहस छिड़ गई है जिसके कारण डेमोक्रेटिक (Democratic) और रिपब्लिकन (Republican) दोनों दलों में मतभेद पैदा हो गए हैं। उच्च कुशल पेशेवरों को दिए जाने वाले विदेशी अतिथि श्रमिक वीजा 'एच-1बी' के मुख्य लाभार्थी भारतीय हैं।
यह बोले डोनाल्ड ट्रंप : ट्रंप ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुझे हमेशा से लगता रहा है कि हमारे देश में सबसे सक्षम लोग होने चाहिए। हमें सक्षम लोगों की जरूरत है। हमारे पास ऐसी नौकरियां होंगी, जो पहले कभी नहीं थीं। रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार सहित भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद भी एच-1बी वीजा के समर्थन में सामने आए हैं।
बर्नी सैंडर्स ने भी 'एच-1बी' वीजा का विरोध किया : प्रभावशाली डेमोक्रेटिक सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी 'एच-1बी' वीजा का विरोध किया। सैंडर्स ने कहा कि एलन मस्क और कई अन्य अरबपति कंपनियों के मालिकों ने तर्क दिया है कि यह संघीय कार्यक्रम हमारी अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अत्यधिक कुशल अमेरिकी इंजीनियर और अन्य तकनीकी कर्मचारियों की कमी है। मैं इससे असहमत हूं।