राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि व्यापार के मामले में अमेरिका का कई दशकों तक फायदा उठाया गया है लेकिन वह दिन अब लद गए हैं। ट्रंप ने कहा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संदेश पहुंचा दिया गया है कि अमेरिका संतुलित समझौते पर ही राजी होगा या फिर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जस्टिन इससे पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस को नाफ्टा की बातचीत ठप पड़ने के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उनके (जस्टिन के) अनुसार, पेंस ने एक ऐसे समझौते की मांग की थी जो पांच वर्ष में स्वयं खत्म हो जाए। (भाषा)