ट्रंप ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर हमारी उत्तर कोरिया के साथ सकारात्मक बातचीत हो रही है। यदि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होगा तो इसके 12 जून को सिंगापुर में होने की संभावना है।