ट्रंप का बड़ा फैसला, जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत
शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (07:51 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मामलों के विशेषज्ञकेनेथ जस्टर को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करेंगे।
ट्रंप ने एक शीर्ष आर्थिक सहयोगी जस्टर को भारत में अमेरिका का राजदूत नामित करने की इच्छा व्यक्त की है। व्हाइट हाउस ने जून में कहा था कि जस्टर (62) भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे।
जस्टर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक हैं। अगर उन्हें नामित करके सीनेट द्वारा मंजूरी दी जाती है तो वह रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।
जस्टर ने इससे पहले वाणिज्य अवर सचिव के तौर पर 2001-2005 के बीच अपनी सेवा दी थी। वह 1992-1993 के बीच विदेश मंत्रालय में कार्यवाहक वाणिज्य दूत रहे हैं। इनके पास हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की डिग्री है।
इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स किया है। हार्वर्ड कॉलेज की बैचलर डिग्री इन गवर्नमेंट भी उनके पास है। (भाषा)