वॉशिंगटन। अमेरिका में कामबंदी से जनजीवन में बुरा असर पड़ रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था ठप होने लगी है। यहां तक कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रसोइए समेत स्टाफ से जुड़े कई लोग भी छुट्टी पर चले गए हैं। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े अखबारों में से एक वॉशिगटन पोस्ट में छपी ट्रंप के इस्तीफे की एक खबर से बवाल गया।
बुधवार को अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की खबर छपी थी। कुछ लोगों ने इस पेपर को विशेष रूप से राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के आसपास और वॉशिंगटन के कुछ अन्य व्यस्त इलाकों में बांटा गया था। देखते ही देखते अमेरिका समेत पूरी दुनिया में यह खबर फैल गई। ट्रंप विरोधी तो इस खबर को देख खुशी से झूम उठे।
हालांकि, थोड़ी देर में ही स्पष्ट हो गया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की खबर फर्जी है। इतना ही नहीं, ये खबर जिस वॉशिंगटन पोस्ट के संस्करण में छपी थी, वह भी फर्जी था। हालांकि, फर्जी समाचार पत्र छापने वालों ने इसकी कॉपी हूबहू नकल की थी। यहां तक कि इसमें अखबार का नाम और लोगो भी असली अखबार की तरह दिखाई दे रहा था।
इस अखबार में छह कॉलम में बोल्ड अक्षरों में शीर्षक दिया गया था UNPRESIDENTED। जबकि सब हेड था Trump hastily departs White House, ending crisis’ (अप्रत्याशित : ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा, संकट खत्म)। साथ में चार कॉलम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी लगाई गई थी। इस फोटो में ट्रंप सिर झुकाए नजर आ रहे थे। खास बात ये है कि समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि एक मई 2019 लिखी हुई थी।
हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फर्जी खबर पर वाशिंगटन पोस्ट ने भी इसका खंडन किया है। ट्वीट के जरिए वाशिंगटन पोस्ट ने स्पष्ट किया कि ये फर्जी खबर जिस समाचार पत्र में छपी है, वह नकली है।