ट्रंप ने सप्ताहांत में 'एनबीसी न्यूज' के साथ एक साक्षात्कार में और मंगलवार को फिर से पोस्ट में यही बात दोहराई। ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि मैं गवर्नर से शीघ्र फिर से मिलने की आशा करता हूं ताकि हम शुल्क और व्यापार पर अपनी गहन वार्ता जारी रख सकें जिसके परिणाम सभी के लिए सचमुच शानदार होंगे।(भाषा)