donald trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) को 24 घंटे के भीतर सुलझा सकते हैं, लेकिन उनका यह कथन थोड़ा व्यंग्यात्मक था। ट्रंप से संबंधित बयान पर सवाल किया गया जिसे उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार दोहराया था।
ट्रंप के इस बयान को एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति माना जा रहा है, क्योंकि वे अकसर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने के लिए जाने जाते हैं। सीएनएन टाउन हॉल में मई 2023 को ट्रंप ने कहा था कि रूसी और यूक्रेनी लोग मर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह सब बंद हो और मैं इसे 24 घंटे में बंद करवा दूंगा।
साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि यदि पुतिन युद्धविराम के लिए राजी नहीं होते हैं तो उनकी योजना क्या होगी? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के लिए बुरी खबर होगी, क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वे मान जाएंगे। मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और मेरा विश्वास है कि वे सहमत होंगे।(भाषा)