अमेरिकी प्रशासन द्वारा रूस के 7 कुलीनों, 12 कंपनियों एवं 17 शीर्ष अधिकारियों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ ही घंटे बाद व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी सामने आई है।
उन्होंने कहा कि अब गेंद रूसी अदालत के पाले में है, क्योंकि उसकी कार्रवाई ही यह फैसला करेगी कि निकट भविष्य में रूस के साथ अमेरिकी संबंध का स्वरूप क्या होगा? और जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा कि वे रूस के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन यह रूस की कुछ कार्रवाइयों पर निर्भर करने वाला है। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने रूस पर प्रतिबंधों का स्वागत किया है। (भाषा)