ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे इराकी पीएम अल-कदीमी घायल

रविवार, 7 नवंबर 2021 (07:51 IST)
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी पर रविवार तड़के एक ड्रोन हमला किया गया। इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, 'देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे।' उन्होंने लिखा, 'मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ईश्वर का शुक्र है।'
 
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन हमले में इराकी प्रधानमंत्री के आवास को लक्ष्य कर एक कत्यूषा रॉकेट छोड़ा गया। हमले में अल-कदीमी और उनके कई सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि बगदाद में ग्रीन जोन के पास भी भारी गोलाबारी हुई। अल-कदीमी के आवास पर हमले में शामिल एक ड्रोन को पकड़ लिया गया है।
चित्र सौजन्य : अल कदीमी ट्विटर अकाउंट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी