भूकंप से थर्राया चीन, 13 की मौत

बुधवार, 9 अगस्त 2017 (09:27 IST)
बीजिंग। पश्चिमी चीन के झिनजियांग प्रांत में कजाखिस्तान सीमा के पास 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस हादसे में 175 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें 21 की हालत गंभीर है।
 
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र यिनइंग शहर से 137 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था। इस शहर में पांच लाख से भी अधिक आबादी के लोग रहते हैं। इससे पहले भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई गई थी और यह जमीन से 26 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
 
चीन में इससे पहले सुदुर और पर्वतीय दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में आए जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इस हादसे में 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें 21 की हालत गंभीर है।
 
आधिकारिक समाचार पत्र पीपुल्स डेली  की साइट पर बताया गया है कि इस हादसे में जो लोग मरे हैं वो सभी पर्यटक हैं और अभी तक उनकी राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
 
स्थानीय टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि प्रभावित इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है औैर सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें