चीन से तजाकिस्तान तक भूकंप से दहले, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (07:34 IST)
बीजिंग। चीन की ताजिकिस्तान के साथ लगी सीमा के पास गुरुवार तड़के आए भूकंप से हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई।
चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी के अनुसार, चीन के झिंजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप से दोनों देशों में तबाही मच गई। भूकंप की वजह से 50,000 से ज्यादा लोग मारे गए और 15 लाख लोग बेघर हो गए।