मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने वार्षिक संबोधन में पश्चिमी देशों पर यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और कहा कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल का इस्तेमाल किया। पुतिन ने दावा किया कि जंग के मैदान में रूस को हराना नामुमकिन है। उन्होंने एशिया में भारत, चीन आदि देशों से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (INSTC) बनाने की भी घोषणा की। पुतिन ने कहा कि अगर अमेरिका परमाणु हथियार परीक्षण करता है, तो रूस भी ऐसा करने के लिए तैयार है।
यूक्रेन को पिछले एक साल से सैन्य सहायता देने वाले देश का नाम लिए बिना पुतिन ने अमेरिका को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को जितनी ज्यादा लंबी दूरी के हथियार भेजे जाते हैं, हमें खतरे को अपने से उतनी ही ज्यादा दूर धकेलना होगा। कदम दर कदम, हम सावधानीपूर्वक और व्यवस्थित रूप से उन लक्ष्यों को हासिल करेंगे जो हमारे सामने हैं। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma