इंडोनेशिया में भूकंप के बाद भूस्खलन, 500 से अधिक लोग पहाड़ में फंसे

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (15:47 IST)
लोम्बोक। इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद लोम्बोक में सक्रिय ज्वालामुखी पर हुए भूस्खलन से पहाड़ चढ़ रहे करीब 500 पैदल यात्री और उनके गाइड वहां फंस गए हैं। कल सुबह आए 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से यहां 16 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 100 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।


नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि माउंट रिन्जानी की ढलानों को साफ करने के लिए हेलीकॉप्टर और पैदल बचाव दल तैनात किए गए हैं। ‘रिन्जानी नेशनल पार्क’ के प्रमुख सुदियोना ने कहा कि अब भी वहां 560 लोग फंसे हैं।

500 लोग सेगारा अनाक इलाके में जबकि बातू केपर में 60 लोग फंसे हुए हैं। कल सुबह आए 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से यहां 16 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 100 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख