जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ओसाका प्रांत के उत्तरी हिस्से में था। इसके कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कंसाई इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि भूकंप के बाद मिहामा, ताकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है।
ग्वाटेमाला में भी भूकंप : मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में रविवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र फ्यूगो ज्वालामुखी पर्वत से लगे एसकुइंटला से 18.7 किलोमीटर की दूरी पर प्रशांत महासागर के समीप तथा जमीन से 100 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।