मैक्सिको में सदी का सबसे बड़ा भूकंप, 60 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (07:28 IST)
जुचितान दे जारागोजा। मैक्सिको में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 60 लोगों की जान चली गई। 8.2 तीव्रता का यह भूकंप प्रशांत क्षेत्र के तटीय हिस्से में आया जिससे कई इमारतें धराशायी हो गईं और घबराए हुए लोग सड़कों पर आ गए।
 
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने 8.2 की तीव्रता वाले भूकंप को देश में शताब्दी के सबसे बड़े ज़लज़लों में से एक बताया है।
 
मैक्सिको के फेडरल तथा राज्य अधिकारियों के अनुसार ओआक्साका में भूकंप से 45 लोगों की मौत हो गई जिनमें से कई मौतें एक ही शहर जुशितान में हुई हैं। चियापास में 12 लोगों की मौत हुई तथा ताबास्को में लोगों की मौत हुई है।
 
टीवी न्यूज चैनल मिलेनियो को आपातकालीन आपदा एजेंसी के महानिदेशक ल्यूस फेलिप प्यूंटे ने बताया, 'मकान ढहे हैं और उसके मलबे में लोग दबे हुए हैं'
 
मैक्सिको की भूकंप संबंधी सेवा ने कहा कि भूकंप दक्षिणी चियापास राज्य के तटीय शहर तोनाला से करीब 100 किलोमीटर दूर प्रशांत सागर के अपतटीय इलाके में तकरीबन रात 11 बजकर 49 मिनट पर आया।
 
अमेरिकी भू-सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के अनुसार गुरुवार को आया यह भूकंप 1985 में मैक्सिको के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप से ज्यादा जोरदार था लेकिन अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार इससे अपेक्षाकृत उतना नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि इसका केंद्र अधिक गइराई में था।
 
1985 में आए भूकंप से मैक्सिको सिटी में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। यह देश में आया सबसे तबाही मचाने वाला भूकंप था।
 
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने अपने केंद्र से करीब 800 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित मैक्सिको सिटी में भी घरों और इमारतों को हिला दिया और लोग बाहर भागने लगे। भूकंप के झटके देश के बड़े हिस्से में महसूस हुए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख