'जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया' के भूकंप वैज्ञानिक जोनाथन बाथगेट ने कहा, 'वह (भूकंप का केंद्र) नौमिया से थोड़ा दूर था लेकिन उसके पास कुछ छोटे द्वीप हैं जहां झटके निश्चित रूप से महसूस किए गए होंगे।' उन्होंने बताया कि इससे नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है। इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह भूकंप की दृष्टि से एक सक्रिय क्षेत्र है।