इसराइल हमास युद्ध के बीच मिस्र का बड़ा फैसला, गाजा में लोगों को मिलेगी राहत

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (07:59 IST)
Israel Hamas war : इसराइल और हमास में जारी जंग के बीच मिस्र ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए रफाह क्रॉसिंग खोलने के लिए सहमति दे दी है। इससे भोजन, पानी और बिजली के संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
 
मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अहमद फहमी ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रफाह टर्मिनल के जरिए गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हैं।
 
गाजा पट्टी में मानवीय मदद पहुंचाने की जुगत लगा रही अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी अपने ट्रकों को इस क्रॉसिंग के जरिए ही गाजा के अंदर ले जा सकती हैं।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने युद्धग्रस्त गाजा और वेस्ट बैंक को 830 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने एक ट्वीट में कहा कि मैं ये बात स्पष्ट कर दूं कि बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी हमास नहीं हैं। हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

The vast majority of Palestinians are not Hamas.

Hamas does not represent the Palestinian people.

— Joe Biden (@JoeBiden) October 18, 2023
रफाह क्रॉसिंग क्या है : रफाह क्रॉसिंग गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित एक बॉर्डर क्रॉसिंग है जो गाजा पट्टी को मिस्र के सिनाई रेगिस्तान से जोड़ती है। इस पर मिस्र और हमास का नियंत्रण है। गाजा पट्टी क्षेत्र में इसके अतिरिक्त इरेज और केरेम शलोम नामक 2 अन्य बॉर्डर क्रॉसिंग हैं। दोनों ही इसराइल को गाजा पट्टी से जोड़ती है।

क्यों महत्वपूर्ण है यह क्रॉसिंग : युद्ध की वजह से से इरेज और केरेम शलोम क्रॉसिंग बंद कर दी गई है। ऐसे में रफाह क्रॉसिंग के जरिए ही गाजा पट्टी के लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई जा सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी