Elon Musk and vivek ramaswamy news in hindi :अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएन्सी (डीओजीई) का प्रमुख बनाया है।
ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए एलन मस्क को ग्रेट एलन मस्क कहा, वहीं विवेक रामास्वामी को 'देशभक्त अमेरिकी' बताया। विवेक रामास्वामी ने संकेत दे दिया है कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे आक्रामकता के साथ लागू करेंगे।
मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी, वही रामास्वामी रिपब्लिक पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की दौड़ में शामिल थे।
उन्होंने इससे पहले दिन में न्यूयॉर्क के पूर्व सांसद ली ज़ेल्डिन को द यूनाइटेड स्टेट्स एनवायरनमेंटल प्रोटेक्टिव एजेंसी (ईपीए) के प्रशासक का पद संभालने के लिए कहा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर सांसद एलिस स्टेफनिक को चुना है।