जुकरबर्ग बोले, फेसबुक नहीं बेचता है लोगों का डाटा

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (22:56 IST)
न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-संस्थापक और प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उनकी संस्था लोगों का डाटा नहीं बेचती हैं और इस तरह की बातें मीडिया में कई बार प्रचारित की जाती हैं।
 
अमेरिका के एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि रुचियों के आधार पर विज्ञापनों को लक्षित करना, लोगों के डाटा को बेचने से अलग है।
 
जुकरबर्ग ने कहा कि वर्ष 2018 फेसबुक के लिए अच्छा नहीं था। राजनितिक उद्देश्य से डाटा सुरक्षा और प्राइवेसी के मुद्दे पर फेसबुक की काफी बदनामी हुई थी, लेकिन फिर भी फेसबुक के राजस्व और उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती रही है।
 
उन्होंने कहा कि यदि हम उपयोगकर्ताओं का डाटा बेचेंगे तो सोशल नेटवर्क पर उनका विश्वास कम होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी