ज्यादातर एप डिवलेपिंग कंपनियां फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) का प्रयोग करती हैं। जितनी एप्स एसडीके के जरिए डेवलप हुई हैं, सभी फेसबुक से जुड़े हुए हैं। यूजर जितनी बार इन एप्स का इस्तेमाल करता है उतनी बार उसका डेटा फेसबुक तक पहुंचता है।
इस तरह आपके मोबाइल फोन में सेव किए गए नंबर, फोटो-वीडियो, ई-मेल्स और आप किन-किन वेबसाइट्स पर क्लिक करते हैं और कितनी देर तक देखते या देख चुके हैं इसकी जानकारी फेसबुक के पास है। फेसबुक को यह भी पता है कि आप किस तरह की क्या सर्च करते हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है।