यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (00:29 IST)
सान बर्नो/ कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में एक बंदूकधारी महिला की ओर से की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। लेकिन पुलिस ने अभी मरने वाले लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की है। साथ ही गोलीबारी के कारणों का भी अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीय इस महिला का नाम नसीम अजदम है। 


एमएसएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि इस महिला ने इमारत में प्रवेश करने से पहले गोलीबारी शुरू कर दी। वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि घरेलू विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है। वहीं एमएसएनबीसी तथा अन्य मीडिया रिपोर्ट में एक सुरक्षाकर्मी के हवाले से बताया कि इसमें किसी आतंकवादी घटना का संबंध नहीं है।

इस अप्रत्याशित घटना का एक हेलिकॉप्टर से वीडियो भी बनाया गया है। इस वीडियो  में यू-ट्‍यूब हेड क्वार्टर का शीशे का दरवाजे बीच से टूटा हुआ हैं और वहां जमीन पर शीशे बिखरे पड़े हैं। सनद रहे कि यू ट्यूब मुख्यालय में करीब 1,700 लोग काम करते हैं।

गूगल ने कहा कि मुख्यालय अधिकारियों से बात कर रहा है और जल्दी ही जानकारी देगा। गूगल कम्युनिकेशन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया है कि उनकी सिक्योरिटी टीम बिल्डिंग को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में अधिकारियों की मदद कर रही है। 

यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की जानकारी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को भी दे दी गई है, जिस पर उन्‍होंने अपनी संवेदना व्‍यक्त की है। इस मामले में ट्रंप ने ट्‍वीट भी किया है।
यू ट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने ट्वीट कर बताया, हम एक मीटिंग में थे तभी हमने लोगों को भागते देखा। पहले लगा कि भूकंप आया है। कमरा खाली करने के बाद भी हमें समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है। लोग भागते जा रहे थे और मामला गंभीर दिख रहा था।

उन्होंने कहा, हम निकास की तरफ भागे और तभी किसी ने कहा कि यहां कोई शख्स बंदूक लेकर अंदर आ गया है। मैंने फर्श और सीढ़ियों पर खून की कुछ बूंदें देखीं। गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने अभी मरने वाले लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की है।

यू-ट्यूब के एक दूसरे कर्मचारी ने ट्वीट किया, 'यू-ट्यूब मुख्यालय में एक एक्टिव शूटर है। मैंने गोलियों की आवाज़ें सुनी और लोगों को भागते देखा'। सैन ब्रूनो पुलिस ने भी ट्वीट करके कहा है कि वो जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं', लाइव टीवी फुटेज में देखा जा सकता है पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और लोगों की तलाशी ली जा रही। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख