क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश ने बताया कि स्थिति तब बिगड़ गई जब पिता के आरोप के अनुसार, उसका दामाद रामप्रताप अपने 3 साथियों के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंचा और उसकी बेटी की चोटी काट दी। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिता का दावा है कि चोटी काटने की घटना दहेज उत्पीड़न से जुड़ी है। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि रामप्रताप अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर जाने से नाराज था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।