वॉशिंगटन। अमेरिका में शक्तिशाली तूफान 'माइकल' के गुजर जाने के बाद भी तबाही का मंजर थम नहीं रहा है और तूफान से सर्वाधिक प्रभावित फ्लोरिडा, जॉर्जिया और वर्जीनिया में शनिवार को मलबा हटाए जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।
गौरतलब है कि फ्लोरिडा के तटीय शहरों में माइकल के कारण भारी तबाही मची है और जॉर्जिया से लेकर वर्जीनिया तक मकान, दुकान तथा खेत पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। कई राज्यों में इसके कारण हुई बर्बादी का असली मंजर सामने आना बाकी है। फ्लोरिडा में बनीं अधिकतर इमारतें श्रेणी 3 का तूफान झेलने के लिए ही सक्षम हैं। तट से टकराते वक्त माइकल श्रेणी 5 का तूफान था और हवाएं 157 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थीं। (भाषा)