फ्लोरिडा सिनेटर ने जातिसूचक शब्द कहे, इस्तीफा दिया

शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (17:06 IST)
फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के एक स्टेट सिनेटर ने हाल ही में ड्रिंक्स के दौरान अफ्रीकन-अमेरिकन लोगों के खिलाफ जातीय जहर उगला था। इस घटना के बाद सेनेटर की काफक्ष आलोचना हुई और उन्हें शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। मायामी-डाडे काउंटी से सेनेटर फ्रेंक आर्टिलेस रिपब्लिकन पार्टी से सेनेटर थे। 
 
आर्टिलेस ने अफीकन-अमेरिकी लोगों के खिलाफ जहर उगलने के एक दिन बाद ही मंगलवार को माफी मांगी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे गलती हो गई है, परंतु उनकी माफी भी बेअसर रही। उन पर लगातार इस्तीफा देने का दबाव था। स्टेट के डेमोक्रेटिक पार्टी और फ्लोरिडा लेजिस्लेटिव के सदस्य ब्लैक कौकस ने कहा था कि माफी काफी नहीं। फ्रेंक आर्टिलेस ने शुक्रवार को ही साफतौर पर कह दिया कि वे तुरंत ही अपना पद छोड़ देंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मुझे पता है कि मेरी हालिया हरकतें और शब्द मेरी खुद से उम्मीदों के आसपास कहीं भी नहीं और इसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। मैं तुरंत ही फ्लोरिडा स्टेट सेनेट से इस्तीफा दे रहा हूं।" 
 
आर्टिलेस ने अफ्रीकन-अमेरिकन लोगों के खिलाफ सोमवार को गवर्नस क्लब में कहा था कि जब वहां दो अफ्रीकन-अमेरिकन सेनेटर ऑड्रे गिब्सन और पेरी थर्स्टॅन भी मौजूद थे। लेजिस्लेचर में दिए गए बिल्स के ऊपर ऑर्टीलेस और गिब्सन के बीच एक बातचीत हुई और ऑर्टिलेस ने गिब्सन के लिए दो बार गलत भाषा का इस्तेमाल किया। ऑर्टीलेस ने यह भी कहा कि जॉ नेग्रोन का सेनेट प्रेसिडेंट बनना भी इस कारण संभव हो पाया क्योंकि छह अफ्रीकी-अमेरिकी लॉमेकर ने उनकी मदद की थी। इनके लिए भी ऑर्टीलेस ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया। 
 
मायामी हेराल्ड से बातचीत के दौरान, जब ऑर्टीलेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने जातीयसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था तो इस पर ऑर्टीलेस ने कहा कि उन्होंने एन-वर्ड का इस्तेमाल नहीं किया परंतु इससे मिलता जुलता शब्द इस्तेमाल किया। 43-वर्षिय आर्टीलेस पूर्व मरीन हैं और छ: साल तक फ्लोरिडा हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स के सदस्य रह चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें