रोम। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष के थे। बर्लुस्कोनी को पिछले सप्ताह रक्त के परीक्षणों के लिए मिलान के सैन राफेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरिएरे डेला सेरा अखबार ने सोमवार को यह जानकारी दी। बर्लुस्कोनी का पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती होना उनकी किसी भी 'गंभीर' घटना से जुड़ा नहीं था और उनका स्वास्थ्य चिंताजनक नहीं था।(वार्ता)