क्षेत्रीय निरीक्षक ने बताया कि वह सैन्य पुलिस अधिकारी अपनी नियमित तैनाती वाले एक उंचे स्थान पर था, कि अचानक उसके हथियार से गोली चल गई। यह पूछने पर कि क्या शार्पशूटर के हथियार से दुर्घटनावश गोली चली थी, एनगहाने ने कहा 'हां..इसमें कोई संदेह नहीं है।' उन्होंने बताया कि गोली चलने से दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों के एक-एक पैर में थोड़ी चोट आई है।