इतना ही नहीं, रिबेका को अपनी जिंदगी का हर वाकया याद है। उसे उन घटनाओं की भी याद है, जब वह महज 12 दिन की थी। दरअसल रिबेका ने जान-बूझकर हैरी पॉटर की किताबों को कंठस्थ नहीं किया है और न ही उसे उसकी बचपन की बातें किसी और ने बताई हैं। रिबेका दुनिया के ऐसे 80 लोगों में हैं, जो हाईली सुपिरियर ऑटोबॉयोग्राफिकल मेमोरी (एचसैम) से ग्रसित हैं। एचसैम ऐसी बीमारी है, जिससे प्रभावित व्यक्त को अपनी जिंदगी में घटित होने वाली घटना कई वर्षों बाद भी हूबहू याद रहती है।