Pakistan rain : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश की वजह से कई मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। वर्षा जन्य हादसों की वजह से वहां कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 145 अन्य घायल हो गए।
बिपरजॉय से पाकिस्तान को खतरा नहीं : इस बीच पाकिस्तान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के देश में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन सिंध और बलूचिस्तान में तटीय क्षेत्रों में अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के विशेषज्ञों के हवाले से खबर दी है कि शुक्रवार रात तक बिपरजॉय कराची से लगभग 1,120 किमी दूर स्थित था। कराची और लाहौर के बीच भी तकरीबन इतनी ही दूरी है।
पीएमडी ने कहा कि बिपरजॉय ने अपना रास्ता बदल लिया है और पिछले 12 घंटे के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा की ओर चला गया है। चक्रवात बिपोरजॉय के पाकिस्तानी तटीय क्षेत्र में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन यह मकरान तट को छू सकता है।