जापान में 1982 के बाद से यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है, जिसमें 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इसकी गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना विदेशी दौरा स्थगित कर दिया है। मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने बताया कि इस आपदा के कारण आबे ने बेल्जियम, फ्रांस, सऊदी अरब और मिस्र का अपना दौरा स्थगित कर दिया है।