आइसक्रीम के ऊपर 300 गैलन चॉकलेट और स्ट्राबेरी सिरप, क्रीम के 2000 कैन, 20000 चेरी आदि का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान आकलन करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से क्रिस्टिना कोनलोन मौजूद थीं। इस विशालकाय आइसक्रीम डेजर्ट को उत्सव में शिरकत करने वाले4000 से ज्यादा लोगों ने 30 मिनट के भीतर साफ कर दिया। (भाषा)