इमरान ने हुर्रियत नेता गिलानी को बताया पाकिस्तानी, पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुकाया

Webdunia
गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (09:41 IST)
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। भारत में कोई भी बात होने पर  वह भारत को नीचा दिखाने का कोई भी अवसर नहीं चूकता है। ऐसा ही हुआ है जब जम्‍मू-कश्‍मीर में अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन पर भी पाकिस्‍तान बाज नहीं आया। पाक पीएम इमरान खान ने गिलानी को 'पाकिस्‍तानी' बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकवाया तथा एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। श्रीनगर में बुधवार रात को गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन हो गया था तथा गुरुवार को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

ALSO READ: हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन
 
इमरान ने ट्वीट कर कहा कि कश्‍मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। वह जीवनभर अपने लोगों और उनके आत्‍मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ते रहे तथा भारत ने उन्‍हें कैद करके रखा और प्रताड़ित किया। हम पाकिस्‍तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं। उनके शब्‍दों को याद करते हैं- हम पाकिस्‍तानी हैं और पाकिस्‍तान हमारा है। पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख