इमरान खान के भाषण की 10 बड़ी बातें

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (18:29 IST)
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ (पीटीआई) पाकिस्तान में हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीतकर सामने आई है और सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के पहले इमरान खान ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पेश हैं उनके भाषण की दस बड़ी बातें- 
 
1. भ्रष्टाचार दूर करना : इमरान खान ने कहा कि मेरा सबसे पहला काम मुल्क की तरक्की करना है और देश से भ्रष्टाचार को दूर करना है। मेरी प्राथमिकताओं में स्वास्थ, बेरोजगारी और गरीबी दूर करना है।
 
2. भारतीय मीडिया ने बनाया 'विलेन' : इमरान खान ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें इस तरह से पेश किया, जैसे वे किसी फिल्म के खलनायक हों।

ALSO READ: इमरान ने की भारत से अच्छे संबंधों की वकालत, चीन की तरफ झुकाव ज्यादा दिखाया
 
4. बातचीत से सुलझाया जाए कश्मीर का हल : इमरान खान ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि सेना के हस्तक्षेप से कश्मीर के लोग बीते 30 सालों से बहुत तकलीफ में हैं। कश्मीर के मुद्दे पर हम भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे। 
 
5. चीन से लेंगे सीख : इमरान खान ने अपने भाषण में चीन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन ने जिस तरह पिछले 30 सालों में 70 करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, उसी से सीख लेकर पाकिस्तान अपना काम करेगा।

ALSO READ: क्या नरेन्द्र मोदी को न्योता भेजेंगे इमरान खान?
 
6. टैक्स के पैसे का होगा सही उपयोग : इमरान ने अपने भाषण में कहा कि अब पाकिस्तान में पाकिस्तान के राजनेता पैसा अपने ऊपर खर्च करते हैं। लोग इसीलिए टैक्स देने से कतराते हैं क्योंकि उनके पैसों का दुरुपयोग होता है, इसीलिए वे टैक्स नहीं देते। मैं जनता के टैक्स के पैसे की हिफाजत मैं करूंगा।
 
7. प्रधानमंत्री और गवर्नर हाउस का होगा जनता के लिए उपयोग : इमरान खान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने के बाद आलीशान प्रधानमंत्री हाउस में नहीं रहेंगे। इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए किया जाएगा। गवर्नर हाउस को भी अब होटलों में बदलकर उनसे होने वाली आय को गरीबों के विकास पर खर्च किया जाएगा।
 
8. निवेश के लिए माहौल बनाऊंगा : इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की तरक्की के लिए अब देश में ऐसा माहौल बनेगा, जिससे यहां निवेश हो। इससे यहां के लोगों को नौकरियां मिलेंगी और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

ALSO READ: अब पाकिस्तान की सियासी कप्तानी भी संभालेंगे इमरान खान
 
9. किसान और मजदूरों के लिए काम : अपने भाषण में इमरान खान ने कहा कि किसानों और मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिलता। मैं देश के किसानों और मजदूरों को उनका पूरा हक दिलवाऊंगा। 
 
10. बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार : इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में ढाई करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर हैं। 45 प्रतिशत बच्चों का सही विकास नहीं। एक मुल्क की पहचान उससे नहीं होती है कि उसके अमीर कैसे रहते हैं, बल्कि उसकी असली पहचान गरीब और कमजोर तबका के रहन-सहन से होती है। हमारे देश के बच्चे गंदा पानी पीने से मरते हैं। हमें बच्चों के विकास के लिए काम करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख