जकार्ता। इंडोनेशिया के पापुआ में करीब 100 कुपोषित लोगों के खसरा बीमारी से मर जाने की आशंका है जिससे देश के इस सुदूर पूर्वी प्रांत में स्वास्थ्य संकट का पता चलता है।
पापुआ के सैन्य प्रवक्ता मुहम्मद ऐदी ने बताया कि सुदूर अस्मत क्षेत्र में कुल 69 बच्चों और पर्वतीय जिले ओकसीबिल में 27 लोगों की जान जाने की खबर है। ऐदी ने कहा कि हमें ग्रामीणों से खबर मिली है कि ओकसीबिल जिले में भी महामारी फैल रही है और हमारे कर्मचारियों ने भी इसकी पुष्टि की है लेकिन हमें अब भी इसकी जांच करनी है कि कितने लोग मरे हैं।
उन्होंने कहा कि खसरा खतरनाक नहीं है। यह छोटी बीमारी है, परंतु चूंकि वे बच्चे कुपोषित हैं, वे उस स्थिति में उससे नहीं निबट नहीं सकते। (भाषा)