समाचार पत्र 'डॉन' में शुक्रवार को प्रकाशित साक्षात्कार में बुशरा ने कहा कि कायदे आजम सही मायनों में नेता थे। खान साहब भी नेता हैं और मौजूदा युग में केवल तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (रीसेप तैय्यप) नेता हैं, बाकी सभी राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि इमरान राजनेता नहीं बल्कि नेता हैं और सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। बुशरा ने एक निजी टेलीविजन को यह साक्षात्कार दिया है।
उन्होंने कहा कि इबादत और दुआ करना अहम है, लेकिन इंसानियत की खिदमत करना अधिक जरूरी है। ये सब मैंने खान साहब से सीखा है। उन्होंने खान को अपने जीवन में आए भारी बदलाव में मदद करने का श्रेय दिया। लोग कहते हैं कि मैंने उन्हें बदल दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि हमने एक-दूसरे को बदल दिया है।