Facebook के खिलाफ जांच शुरू, डेटा दुरुपयोग का मामला

Webdunia
शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:07 IST)
कस्टमर्स के डेटा के इस्तेमाल के आरोपों की ब्रुसेल्स और ब्रिटेन के रेगुलेटर्स की तरफ से फेसबुक के खिलाफ औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी गई है। इसमें डिजिटल विज्ञापन में कस्टमर्स के डेटा के इस्तेमाल का आरोप है। यूके के कंपीटिशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या फेसबुक ने सोशल मीडिया या डिजिटल विज्ञापन बाजारों में अपने दबदबे वाली पोजिशन का विज्ञापन डेटा का इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग किया है?

ALSO READ: भारत में नए IT नियमों के मुताबिक अपडेट हो रही Google-facebook की वेबसाइट, हो रहे ये बदलाव
 
ब्रुसेल्स ने भी इस आशय की खबर में कहा है कि वह एंटीट्रस्ट इन्वेस्टिगेशन करने जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या फेसबुक ने यूरोपीय संघ के कानून का उल्लंघन किया है विशेष रूप से विज्ञापनदाताओं से एकत्रित विज्ञापन डेटा का उपयोग करके उन बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जहां फेसबुक सक्रिय है।
यूरोपीय संघ द्वारा इस बात की भी जांच की जाएगीकि क्या फेसबुक यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन में अपनी ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन सेवा 'फेसबुक मार्केटप्लेस' को अपने सोशल नेटवर्क से जोड़ता है?

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख