ईरानी नागरिक उड्डयन प्रमुख ने कहा, मिसाइल से नहीं गिरा यूक्रेन का विमान
शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (19:11 IST)
तेहरान। ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था।
आबेदजाहेद ने कहा, एक बात तो तय है कि यह विमान मिसाइल से नहीं गिरा है। नागरिक उड्डयन प्रमुख का बयान ऐसे वक्त में आया है जब ब्रिटेन और कनाडा का कहना है कि खुफिया सूचनाएं बताती हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा है।