इसराइल ने मस्जिद पर की एयर स्ट्राइक, हमास आतंकी कर रहे थे इस्तेमाल

रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (07:48 IST)
Israel Hamas war : इसराइल ने गाजा में अल अंसार मस्जिद पर हमला कर दिया। इसराइली सेना का दावा है कि इस मस्जिद का इस्तेमाल हमास के आतंकवादी कर रहे थे।
 
इसराइली सेना ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि IDF और ISA ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी परिसर पर हवाई हमला किया।
 
 हाल ही में IDF की खुफिया जानकारी से पता चला कि मस्जिद का इस्तेमाल नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया गया था।
उल्लेखनीय है कि गाजा में 18 अक्टूबर को एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई थी। इसराइल और हमास दोनों ने इस हमले के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था। 20 अक्टूबर को एक चर्च को निशाना बनाया गया।
 
दोनों देशों के बीच पिछले 16 दिनों से जारी युद्ध में अब तक 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 13 हजार ज्यादा घायल है। इस जंग में अब तक गाजा में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इसराइल में यह आंकड़ा 14 सौ के पार पहुंच गया है।

इसराइल ने हमास के 1000 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है तो हमास ने इसराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी