हमास की खून बहाने की धमकी के बीच इजरायल की टीम पहुंची पेरिस

WD Sports Desk

बुधवार, 24 जुलाई 2024 (17:41 IST)
फिलीस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास ने पेरिस में ओलंपिक के दौरान खून बहाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन हमास की धमकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में नकाबकोश व्यक्ति कहता है कि "अल्लाह के नाम पर यहुदियों के खिलाफ संघर्ष जारी है। हमारा यह संदेश फ्रांस की जनता और उनके राष्ट्रपति इमानउल मैक्रो के लिए है। फिलीस्तीनी नागरिकों के विरुद्ध तुम लोगों ने युद्ध अपराधों का समर्थन किया है। यहूदियों को हथियार थमा कर तुमने हमारे बच्चों और महिलाओं का खून अपने हाथ में लिया है। यहूदियों को तुमने ओलंपिक खेलों में बुलाया, इसका खामियाजा तुम भुगतोगे। खून की नदियां पेरिस की गलियों में बहेगी। यह दिन जल्द आएगा। अल्लाह हू अकबर।"

BREAKING: Palestinian terrorists have released a horrific video threatening Paris and the Olympics:

“You will pay for what you have done. Rivers of blood will flow through the streets of Paris”

If anyone actually thinks peace can be made with them, they are out of their mind. pic.twitter.com/JdfFbGnrHe

— Vivid. (@VividProwess) July 23, 2024
हालांकि इजरायल का ओलंपिक दल पेरिस पहुंच गया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई है। हाल ही में फीफा ने इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से प्रतिबंधित करने के फलस्तीन के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया था जिससे इस्राइली फुटबॉल टीम पेरिस ओलंपिक में खेल सकेगी।

दो महीने पहले फलस्तीन के प्रस्ताव पर निष्पक्ष कानूनी आकलन की घोषणा के बाद फीफा को आमसभा की असाधारण बैठक में  पिछले शनिवार को इस पर फैसला लेना था। यह फैसला ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा शुरू होने से चार दिन पहले आता जिसमें इस्राइल को जापान, माली और पराग्वे के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।

The Israeli athletes team left to the Olympic games in Paris.

I hope they are going to kick a$$ and bring some medals back home

Good luck show them what you got! pic.twitter.com/Yq3Elo5tZB

— Sarit  (@Sarit2024) July 23, 2024

Israel’s Olympic delegation is on its way to Paris. Good luck  pic.twitter.com/2XtMjyrBdU

— Iris (@streetwize) July 22, 2024
फीफा ने पिछले बृहस्पतिवार को कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में अभी और समय लगेगा यानी फैसला अब ओलंपिक के बाद आयेगा।फीफा ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखने के लिये समय सीमा बढाने का अनुरोध किया है। इसके मायने हैं कि स्वतंत्र आकलन अब फीफा को 31 अगस्त से पहले नहीं सौंपा जा सकेगा।ओलंपिक फुटबॉल पुरूष फाइनल नौ अगस्त को है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी