इजराइली पीएम ने कहा, बंधकों के छूटने के बाद भी युद्ध जारी रहेगा

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2023 (07:47 IST)
Israel Hamas war : इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। इजराइल हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए गाजा में लगातार हमले कर रहा है। इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल हमास के ख़िलाफ़ ‘लक्ष्य हासिल होने तक’ युद्ध जारी रखेगा।
 
इजराइली बंधकों को लेकर होने वाली डील पर चर्चा के लिए कैबिनेट की बैठक से पहले एक वीडियो जारी कर नेतन्याहू ने इस बात से इनकार किया कि बंधकों को रिहा करने के बाद युद्ध रोक दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि युद्ध में कई चरण होते हैं और बंधकों की वापसी में भी कई चरण होंगे, लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम पूरी तरह से जीत नहीं जाते। सभी बंधकों को वापस लाना हमारा सबसे पवित्र कर्तव्य है।
 
उन्होंने कहा कि हमास का सफाया भी एक लक्ष्य है और गाजा में ऐसा कुछ भी नहीं छोड़ेंगे जिससे इजराइल को फिर से ख़तरा हो।
 
उल्लेखनीय है कि इस युद्ध में कतर हमास और इजराइल की पार्टियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। इससे पहले भी चार बंधक जिन्हें हमास ने छोड़ा था वो कतर की मध्यस्थता से ही हुआ था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख