हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इसराइल ने किए हवाई हमले

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (14:14 IST)
यरुशलम। इसराइली लड़ाकू विमानों ने इसराइल में ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के जवाब में गाजा में हथियार बनाने के एक ठिकाने पर रातभर हमला किया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हमले से किसी नुकसान की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। सेना की ओर से कहा गया कि इस्लामी आतंकवादी समूह हमास द्वारा हथियारों पर अनुसंधान और विकास करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकाने को निशाना बनाया गया।

ALSO READ: हमले के बाद सतर्क, एंटी ड्रोन इसराइली तकनीक का इस्तेमाल करेगी सेना
 
मई में हमास के साथ हुए 11 दिनों के युद्ध की समाप्ति के बाद इसराइल द्वारा गाजा पर किया गया यह तीसरा हमला था। हमास द्वारा ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद प्रत्येक हमला किया गया। इन गुब्बारों से इसराइल के किसान समुदाय को नुकसान हुआ था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी