इसराइल का हमास से बदला, अमेरिका समेत 5 देशों ने जारी किया साझा बयान

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (08:11 IST)
Israel Hamas war : इसराइल हमास की जंग से इसराइल और फिलिस्तीन में तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। दोनों और से लगातार हमले जारी है। इसराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है। इस युद्ध में अब तक 1300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों घायल हो गए।

इधर, इसराइल ने गाजा की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यह जंग हम जीतेंगे। हमास के सैन्य प्रवक्ता ने भी कहा कि इजराइल गाजा के नागरिकों को जब-जब बिना किसी चेतावनी के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक बंधक नागरिक को जान से मारेगा।

इसराइली सेना ने सोशल मीडिया पर गाजा पट्टी पर किए गए हवाई हमलों का वीडियो जारी किया है। 14 सेकंड के इस वीडियो में आवासीय कॉलोनियों पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमले देखे जा सकते हैं। गाजा पट्टी पर हुए कम से कम 6 धमाकों के बाद गहरे भूरे धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को ढंक दिया। इसके बाद वहां तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

मुश्किल में गाजा के 23 लाख लोग : इसराइल ने गाजा में ‘पूरी घेराबंदी’ करते हुए बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गाजा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगा। गाजा पट्टी में 23 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 80 फीसदी लोग इसराइल के साथ चल रहे दशकों के तनाव के कारण मुख्य रूप से मानवीय सहायता पर निर्भर हैं।
 
5  देशों का साक्षा बयान : इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली ने एक साझा बयान जारी कर इसराइल हमास युद्ध में इसराइल का समर्थन किया है। इसराइल ने हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया है।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ईरान की रक्षा के लिए एकजुट रहेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि हमास का समर्थन करने वाले युद्ध के लिए जिम्मेदार रहेंगे।
 
इस बीच तुर्किए के राष्‍ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि स्वतंत्र फिलिस्तीन बनने से ही क्षेत्र में शांति आएगी। उन्होंने कहा कि हम हर तरह की मध्यस्थता के लिए तैयार है। इस बीच इसराइल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं।
 
9 अमेरिकी नागरिकों की भी मौत : हमास के हमले में इसराइल में मौजूद विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गई। इनमें 9 अमेरिकी एवं नेपाल के 10 नागरिक शामिल हैं। 
 
दिल्ली में इजराइली दूतावास की सुरक्षा कड़ी : दिल्ली पुलिस ने इसराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर यहां इसराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी