यरूशलम पर इसराइल, फिलिस्तीन को चेतावनी

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (10:32 IST)
पेरिस। पेरिस में रविवार को पश्चिम एशिया शांति सम्मेलन में इसराइल और फिलिस्तीन को आगाह किया गया कि वे यरूशलम को लेकर कोई 'एकतरफा कदम' नहीं उठाएं। सम्मेलन में एक बयान में कहा गया कि उन्हें ऐसी स्थिति से बचना चाहिए।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयराउलत ने कहा कि बयान में यह भी कहा गया कि 1967 से पूर्व की युद्ध सीमाओं को बातचीत का आधार होना चाहिए। उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चेतावनी दी कि यदि वह यरूशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देते हैं तो इसके 'गंभीर परिणाम' हो सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें