इससे पहले जून के प्रारंभ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वलकैनोलॉजी को इसके सक्रिय होने का पता चला था। पिछले साल दिसंबर में भी इस ज्वालामुखी से लावा निकला था। इंस्टीट्यूट ने बताया कि ज्वालामुखी के उद्गार से करीब 15 किलोमीटर तक लावा फैल गया। (भाषा)
(सांकेतिक चित्र)