इतने मिलियन डॉलर में बि‍का ट्विटर के सीईओ जैक डॉरसी का पहला ट्वीट

शनिवार, 27 मार्च 2021 (14:33 IST)
ट्विटर के बॉस जैक डोरसी ने सोमवार को 2.9 मिलियन डॉलर से ज्यादा के लिए एनएफटी के रूप में अपना पहला ट्वीट बेचा है। दरअसल ट्वीट एक नॉन फंगिबल टोकन के रूप में एक डिजिटल संपत्ति है।

हर एनएफटी का अपना ब्लॉकचैन आधारित डिजिटल हस्ताक्षर होता है। वहीं ये ट्वीट 'जस्ट सेटिंग टू ट्विटर' डोरसी का पहला ट्वीट था, जो 21 मार्च 2006 को बनाया गया था। नॉन फंगिबल टोकन की नीलामी वैल्यूएबल मंच पर हुई थी। जिसके मालिक सेंट के सीईओ कैमरन हेजाज़ी है।

इसे क्रिप्टोक्यूरेंसी ईथर का उपयोग करके 1630.5825601 ईटीएच के लिए खरीदा गया था। जिसकी कीमत बिक्री के समय 2,915,835.47 थी। वहीं सेंट के सीईओ और सह संस्थापक कैमरन हेजाज़ी ने इसकी पुष्टि की है।

सेंट के मुताबिक ट्वीट के खरीदार सिना एस्टावी है। एस्टावी की ट्विटर प्रोफाइल @sinaEstavi है। उनका कहना है कि वो मलेशिया में रहते हैं और ब्रिज ओरेकल के सीईओ हैं। एस्टावी ने कहा कि वो ट्वीट को खरीद कर काफी खुश हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी