मैटिस-डोभाल की बैठक में छाए रहे ये मुद्दे...

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (14:41 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा है कि पिछले महीने अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान में आतंकी पनाहगाहों, चीन के आक्रामक व्यवहार और अफगानिस्तान की स्थिति जैसे मुद्दे छाए रहे।  
 
अधिकारी ने 24 मार्च कोकी  पेंटागन में हुई बैठक के बारे में कहा, उन्होंने चीन को लेकर काफी बातचीत की। चीन द्वारा कई बार क्षेत्र में अपने पड़ोसियों को धौंस दिखाए जाने की चिंता के बारे में। इस बारे में चिंता थी। रक्षामंत्री बनने के बाद मैटिस की किसी शीर्ष भारतीय अधिकारी के साथ यह उच्चस्तरीय वार्ता थी।
 
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर चीन हमारे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान से संबंधित चर्चा एक अहम विषय थी।
 
अधिकारी ने कहा, उन्होंने पाकिस्तान के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि डोभाल ने इस मुद्दे पर मैटिस से अधिक बात की। रक्षा अधिकारी ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को एक ऐसी स्थिति में देखना चाहेगा जहां वे सार्थक संबंध रख सकें। अधिकारी ने कहा, उन्होंने अफगानिस्तान के बारे में काफी बात की। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें