अनुच्छेद 370 : चीन को भारत की दोटूक, कश्मीर में कोई भी कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ भारत के पास

मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (00:48 IST)
बीजिंग। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सोमवार को चीन को स्पष्ट रूप से कहा कि यह भारत का आतंरिक मामला है तथा कश्मीर में किसी भी कार्रवाई का अधिकार केवल भारत के पास है।
 
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि द्विपक्षीय मुलाक़ात के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर पास किए गए विधेयक संबंधी मुद्दा उठाया लेकिन डॉ. जयशंकर ने इसे पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला करार दिया।
 
जयशंकर ने जोर देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर कोई उलझाव नहीं है। भारत कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय दावे नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चीन की आशंकाए गलत हैं।

पाकिस्तान को बड़ा झटका : मोदी सरकार के इस कदम को पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।पाकिस्तान को उम्मीद थी कि मौका मिलते ही चीन कश्मीर पर पाकिस्तान का समर्थन करेगा। बहरहाल भारत के इस कदम से अब कश्मीर मामले में चीन के किसी भी तरह के हस्तक्षेप की संभावना खत्म सी हो गई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी