टोकियो। जापान के परमाणु ऊर्जा आयोग की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है। क्योडो न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि हैकरों ने परमाणु ऊर्जा आयोग की वेबसाइट को हैक कर लिया। हैकरों के आयोग की गुप्त सूचना तक पहुंचने का संदेह है, हालांकि रेडियोधर्मी सामग्री के संरक्षण से संबंधित शीर्ष-गुप्त डेटा लीक नहीं हुई है, क्योंकि यह एक अलग नेटवर्क में संग्रहीत है।