सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, साइबर उत्पीड़न रोकने का अभियान मिशन जोश की पहल है और मैं महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक प्रताप दीवाकर के साथ मिलकर इसमें काम करूंगी। इसका मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को ऑनलाइन उत्पीड़न और ट्रोलिंग की वजह किसी शख्स के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
वीडियो मे सोनाक्षी सिन्हा कैसे फर्जी अकाउंट और उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग कर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया इस पर बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, कई लोग ट्रोल के शिकार होते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मैंने फैसला कर लिया है कि अब बस। अब साइबर उत्पीड़न और ऑलनाइन माखौल उड़ाने पर पूर्ण रोक होगी।