जापान के क्षेत्रीय मामलों के प्रभारी मंत्री तेत्सुमा इसाकी ने बताया कि जापान को इस बात में सुधार करना जरूरी है कि कैसे विवादित द्वीपों के बारे में सूचना आंतरिक और बाहरी रूप से प्रसारित होती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन द्वीपों को लेकर हमारे दावे सही हैं।