मुख्यमंत्री फडणवीस का विदेशी निवेशकों को न्योता...

बुधवार, 24 जनवरी 2018 (17:01 IST)
दावोस। विदेशी निवेशकों को महाराष्ट्र में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगले सात से आठ साल में वे राज्य को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
 
 
विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक से इतर फडणवीस ने कहा, हमारे राज्य का सकल घरेलू उत्पाद वर्तमान में करीब 400 अरब डॉलर है और हम लगभग 10% की दर से वृद्धि कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले सात से आठ साल में राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार 1000 अरब डॉलर हो जाएगा। 
 
वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें हर किसी से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और वे उन्हें राज्य में मौजूद वृद्धि अवसरों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
 
 
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ के लिए भी निवेशकों को आमंत्रित किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी